बागेश्वर: सी बी एस ई हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट 2024 में आनन्दी एकेडमी बागेश्वर का शत प्रतिशत रिजल्ट।

ख़बर शेयर करें

सी बी एस ई हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट 2024 में आनन्दी एकेडमी बागेश्वर का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है।हाईस्कूल में अंकित बिष्ट तो इंटर में ईशा ने किया विद्यालय टॉप। सी बी एस ई हाईस्कूल में प्रथम अंकित बिष्ट ने 95 प्रतिशत अंक, तनमय राठौर 90.8 तथा शिवराज रौतेला ने 87.6 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल व इंटर में सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अधिकतम बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। सफल हुए सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षको व अभिभावको को दिया। बच्चों ने भविष्य में डॉक्टर, इंजिनियर, सांइटिस्ट के साथ साथ एक बेहतर इंसान बनने की बात कही। रिजल्ट के उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह भाकुनी , प्रधानाचार्य श्री गौरव पत , अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री जंयत सिह भाकुनी , प्रधानाचार्य मंडलसेरा चन्दन सिंह परिहार ने सभी बच्चो, अभिभावको व शिक्षको को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर करने की शुभकॉमनाए प्रेषित की।

Ad