बागेश्वर: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने/पुलिस को सूचित करने वाले जनपद के 11 लोगों को चयनित कर गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के आदेशों के अनुपालन में एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अन्तर्गत आज दिनांकः 06-12-23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा जनपद अन्तर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सही समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने वाले जनपद के 11 व्यक्तियों को चयनित किया गया था जिसमें से 09 व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानित कर भेंट स्वरूप रु0 ढाई-ढाई हजार (2,500) की धनराशि प्रदान की गयी एवं शेष व्यक्तियों ( जो आज उपस्थित नहीं हो पाये) को अग्रिम तिथि को सम्मानित किया जायेगा।
गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानित व्यक्तियों का विवरण-
1️⃣-ललित गिरी पुत्र श्री देव गिरी, निवासी-डंगोली, थाना-बैजनाथ
2️⃣-पूरन गिरी पुत्र स्व0 श्री भवान गिरी, निवासी-बैजनाथ, थाना-बैजनाथ
3️⃣-दिनेश नाथ पुत्र स्व0श्री गोपाल नाथ, निवासी-बैजनाथ, थाना बैजनाथ
4️⃣-रोहित गोस्वामी पुत्र श्री जगदीश नाथ, निवासी-डंगोली बैजनाथ
5️⃣-नितिन गोस्वामी पुत्र श्री महेश नाथ गोस्वामी, निवासी-डंगोली बैजनाथ
6️⃣-संजय कुमल्टा पुत्र श्री इन्द्र सिंह, निवासी-सलिंग कपकोट, थाना कपकोट
7️⃣- मोहन राम पुत्र स्वर्गीय श्री धर्म राम
निवासी- कोतवाली बागेश्वर।
8️⃣- प्रकाश चंद जोशी पुत्र श्री गोपाल दत्त जोशी निवासी कोतवाली बागेश्वर
9️⃣- गोकुलानंद आर्य पुत्र स्वर्गीय श्री केसर राम निवासी- कोतवाली बागेश्वर

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना के बाद 01 घण्टे का समय जो गोल्डन ऑवर होता है जिसमें पीडित/घालय व्यक्ति को सही समय पर मदद/उपचार मिलने पर उसकी जान को बचाया जा सकता है साथ ही उपस्थित सभी से अपील की गयी कि भविष्य में भी आप लोगों से जनपद पुलिस इस तरह घायलों की मदद करने/पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा करती है।
अतः आप सभी अपने आस पास एवं सम्बन्धितों को भी घायल व्यक्तियों की मदद करने/पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरुक करें व दुर्घटना के बचाव में गुड सेमेरिटन बनने पर पुरुस्कृत धनराशि 05 लाख तक दी जा सकती है। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस/जनपद पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद बागेश्वर में सड़क दुर्घटना बचाव के लिए लोगों को जागरुक/प्रेरित करने के लिए प्रथम बार गुड सेमेरिटन पुरुस्कार से मददगारों को सम्मानित किया गया।

जनपद पुलिस आम जनता के सहयोग की आकांक्षी है।