बागेश्वर: 14 व 15 नवंबर पर्यटन नगरी में कौसानी महोत्सव का आयोजन,महोत्सव में ये कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर पहली बार कौसानी पर्यटन नगरी में कौसानी महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने गुरूवार को अनासक्ति आश्रम परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
कौसानी महोत्सव का आयोजन आगामी 14 व 15 नवंबर को अनासाक्ति परिसर में होगा, जिस हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ अनासक्ति आश्रम परिसर का निरीक्षण करते हुए सांस्कृतिक स्टेज, विभागीय स्टॉल व फूड स्टॉल लगाने हेतु स्थल चयन करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉल में एकरूपता व डोकेरेशन भी एक जैसा होना चाहिए ताकि स्टॉल सुन्दर लगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दिवस 14 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टार नाइट के साथ ही साइकिंलिंग तथा द्वितीय दिवस 15 नवंबर को स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता, पेटिंग, फोटोग्राफी, स्टारगेजिंग आदि कार्यक्रम पर्यटकों व क्षेत्रीय जनता के लिए आर्कषण का केंद्र होगा। वहीं विभागीय एवं स्थानीय उत्पादों के स्टॉल व पारंपरिक फूड स्टॉल भी लगाए जायेंगे, जिसमें स्थानीय स्वंय सहायता समूह व लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान कौसानी के अनासक्ति आश्रम व कार्यक्रम स्थल तक लाइटिंग से सजाया जायेगा। उन्होंने अधि0अधि0 नगर निकाय को महोत्सव से पूर्व एवं बाद पूर्ण सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी मौके पर दिए। उन्होंने शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था भी कराने के निर्देश अधिकारियो को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बब्लू नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पूजा मेहरा, ग्राम प्रधान बची राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।