बागेश्वर: विकास खंड कपकोट सभागार में श्रमिकों को ब्लॉक प्रमुख गोबिंद दानू द्वारा वितरित किए गए कंबल व छाता

ख़बर शेयर करें

कपकोट।उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में श्रम विभाग बागेश्वर द्वारा पंजीकरण व जिन श्रमिकों ने अपना श्रम कार्ड रिन्युवल किया था उनको विकास खंड सभागार कपकोट में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोबिंद दानू द्वारा कंबल और छाता वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्रमिकों का स्वास्थ्य चैकप भी किया गया इस अवसर पर बीडीओ ख्याली राम,एडीओ पंचायत सदस्य भूपेश गढ़िया,कविंद्र गढ़िया,श्रम विभाग प्रभारी प्रदीप कुमार बिष्ट,देवेंद्र भोज,आलम दानू आदि मौजूद रहे।

Ad