बागेश्वर:-सरकार के पांच वर्ष पूर्ण विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर DM की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 07 जनवरी, 2022 को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दियें कि कार्यक्रम की सफलता के लिए समितियों का गठन किया गया है, जिसके लिए यह सुनिश्चित किया गया कि जिस भी अधिकारियों को जो दायित्वो एवं जिम्मेदारी सौपी गयी है, वे अधिकारी समय से उनका निर्वहन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने दोनो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जो व्यवस्था एवं कार्यवाही जिस स्तर से की जानी है वह तत्काल करना सुनिश्चित करें, तथा कार्यक्रम स्थल में आने वाले लाभार्थियों एवं आम लोगो के परिवहन व्यवस्था के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को मा0 विधायको से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दियें। गौरतलब है कि विधानसभा बागेश्वर का कार्यक्रम क.ेडी. पांडे रामलीला मैदान गरूड में तथा विधानसभा कपकोट का कार्यक्रम जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किडर्इ पचार सनेती में आयोजित किया जाना है। उन्होंने अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट एवं बागेश्वर को निर्देश दियें कि कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था एवं आने वाले व्यक्तियों की बैठने की उचित व्यवस्था तथा एलर्इडी स्क्रीन की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल में आमंत्रित किया जाना है उनकी सूची भी तैयार कर उन्हें कार्यक्रम स्थल में पहुंचाने हेतु उचित परिवहन की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाय तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगो के लिए जल-पान की भी उचित व्यवस्था समय से कर ली जाय। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि कार्यक्रम स्थल में अधिक से अधिक लोग उपस्थित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि,गरूड़ राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर राजकुमार, कपकोट संजय पांडे, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, कपकोट पूजा शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Ad Ad