बागेश्वर: दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बंद कमरे में एक महिला व तीन बच्चों के शव मिलने सम्बन्धी मामले पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की प्रेस वार्ता

ख़बर शेयर करें

दो ।

दिनांकः 16.03.23 को गोविन्द सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी जोशी गांव घिरौली, मण्डलसेरा बागेश्वर द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर को सूचना दी कि मेरे घिरौली मण्डलसेरा बागेश्वर स्थित मकान जिसमें भूपाल राम पुत्र श्री हरीश राम निवासी-ग्राम-भनार तोक, घटबगड़ थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर अपने परिवार के साथ किराए पर निवास करता है। आसपास के व्यक्तियों द्वारा मुझे फोन पर बताया कि आपके मकान के अंदर से तेज दुर्गन्ध आ रही है और दरवाजे बन्द हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर मय फोर्स के मौके पर घटना स्थल पहुंचे तो मकान के दरवाजे अंदर से बन्द मिले आस-पास के व्यक्तियों के समक्ष दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो कमरे में एक महिला व तीन बच्चों के शव सड़ी गली अवस्था में मिले।
जिनकी पहचान क्रमशः
1- श्रीमती नंदी देवी पत्नी भूपाल राम उम्र करीब 38 वर्ष
2- कुमारी अंजली पुत्री भूपाल राम उम्र करीब 14 वर्ष
3- कृष्णा पुत्र भूपाल राम उम्र करीब 7 वर्ष
4- भास्कर पुत्र भूपाल राम उम्र करीब 1 वर्ष निवासीगण ग्राम-भनार तोक, घटबगड़, थाना कपकोट, जिला- बागेश्वर के रुप में हुई। मौके पर शवों को पुलिस कब्जे लेकर जिला चिकित्सालय मोर्चरी भिजवाया गया। दिनांक 17-03-23 को मृतकों के परिजनों के उपस्थित आने पर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । दिनांक 17-03-23 को पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर मय पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का पुनः बारीकी से निरीक्षण करने पर दौराने निरीक्षण जिस बिस्तर पर मृतका अंजली लेटी पाई गयी थी ठीक उसी जगह बिस्तर के नीचे चटाई के ऊपर फोल्ड़ किए 06 पन्ने सोसाइड नोट जो उनके आत्महत्या करने के विषयक प्राप्त हुआ जिसे मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष कब्जे पुलिस लेकर सील किया गया। तथा कमरे से एक पारदर्शी पन्नी में पाउडरनुमा राख जैसा पदार्थ जिसमें कीटनाशक सल्फास जैसी गन्ध आ रही है को भी गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा सील किया गया।

निरीक्षण के दौरान कमरे से बरामद उपरोक्त सुसाइड नोट वास्ते लेख मिलान तथा कीटनाशक पदार्थ को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
दिनांक: 17-3-23 को मृतका नंदी देवी के देवर श्री मनोहर राम पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम-भनार तोक, घटबगड़ थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0-27/23 धारा 306 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना थानाध्यक्ष कपकोट श्री कैलाश सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: (शानदार पहल) एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान,जल संरक्षण को लेकर दिया ये बड़ा संदेश
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments