बागेश्वर: द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव2023 का जनपद स्तरीय आयोजन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कोस्ट देहरादून के तत्वावधान में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव2023 का जनपद स्तरीय आयोजन कराया गया जिसमें तीनों विकासखंडों कपकोट गरुड़ व बागेश्वर से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने नाटक पोस्टर क्विज़ कविता पाठन अंग्रेज़ी कविता पाठन हिन्दी व स्थानीय भाषा कुल 5 प्रतियोगिताओं के जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य व जनपद संयोजक दीप चंद्र जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांत दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र छात्राओं को विज्ञानी गतिविधियों में प्रतिभाग के अधिक अवसर प्राप्त हों इस उद्देश्य को लेकर यू कॉस्ट के महानिदेशक प्रोफ़ेसर दुर्गेश पंत ने विगत वर्ष से सीमांत जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया है इस वर्ष राज्य स्तरीय आयोजन गोपेश्वर जनपद चमोलीमें29-30 सितम्बर को आयोजित होगा इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है विज्ञान विषय के प्रति समझ विकसित होती है बच्चे प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित होते हैं उनका चिंतन वैज्ञानिक होता है प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ साथ इसरो
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं भारतीय विज्ञान संस्थान आदि के वैज्ञानिकों को सुनने समझने का भी अवसर प्राप्त होता है
सीनियर वर्ग नाटक प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज सनेती प्रथम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौना द्वितीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट फुलवारी तृतीय स्थान पर रहे जूनियर नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट प्रथम आनंद एकेडमी बागेश्वर द्वितीय राजकीय इंटर कॉलेज लोहार चौरा तृतीय स्थान पर रहे इस अवसर पर राजीव निगम जितेंद्र जोशी संगम साह हेम लोहनीडॉक्टर दीपक चंद्र गरिमा साह बिनीता असवाल लक्ष्मी अन्डोला मीनू चौ नियाल विक्रम पिलकवाल पूजा लोहुमी मंजू बीस्ट पंकज साह नीरजजेसी ममता नारायण कुमार सुनीता आरती आशा बुटोला जगदीश नारायण आदि लोग उपस्थित थे