बागेश्वर: जिले की दोनो विधानसभा में कुल 960बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु फार्म 12 घ भरकर कराया उपलब्ध 908 ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर चुके हैं मतदान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर :संसदीय क्षेत्र अल्मोड़ा के बागेश्वर जिले में होम वोटिंग को सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते तीन दिनों से लगातार पोलिंग पार्टियां 85 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग करवा रही है। यह अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। होम वोटिंग अभियान 8 अप्रैल से शुरू हुआ और 10 अप्रैल तक चला। लेकिन इस बीच में जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता किसी कारण से अनुपस्थित रहे और मतदान नही दे पाएं उनके लिए पुनः आज से 13 अप्रैल तक मतदान टीमें घर घर जाकर यह सुविधा प्रदान कर रही है। ताकि मजबूत और सशक्त लोकतंत्र की नींव रखी जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा में कुल 960 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु फार्म 12 घ भरकर उपलब्ध कराया था। जिसके सापेक्ष आतिथि तक 908 ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके है।

Ad Ad