बागेश्वर: पुलिस लाईन बागेश्वर में किया गया साप्ताहिक परेड का आयोजन, उपस्थित अधिकारी / कर्मचारी गणों को दिया गया आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक: 17/05/2024 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) महोदय द्वारा* रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर के परेड ग्राउन्ड पर *शुक्रवार की साप्ताहिक परेड* का निरीक्षण किया गया।

👉 महोदय द्वारा परेड में *उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक किया गया एवं सभी को निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने* हेतु निर्देशित किया गया।

👉 परेड में *पुलिस लाईन /पुलिस कार्यालय/ थाना, चौकी एवं जनपद के समस्त पुलिस शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद* रहे।

👉 पुलिसकर्मियों में *शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु रनिग कराई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल* करवाई गई। महोदय द्वारा *पुलिस में एकता/अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप* से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके क्रम में *आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में SDRF की टीम द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में परेड में आये सभी अधि0/कर्म0 को आपदा प्रबंधन, राहत बचाव का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें आपदा प्रबंधन, राहत बचाव के तरीके,भूकंप, बाढ़ , वनाग्नि प्राथमिक चिकित्सा उपचार में CPR, FBAO, वैकल्पिक स्ट्रेचर बनाने के तरीके, स्प्लिंट्स, ड्रैसिंग और बैंडेजिंग,ब्लड कन्ट्रोल, विक्टिम लिफ्टिंग एंड मूविंग व रोप रेस्क्यू उपकरणों से संबंधित* जानकारी दी गयी तथा *रिवर क्रासिंग* भी कराई गयी। बाद समाप्त आपदा प्रशिक्षण के पुलिस लाईन मैदान में *फायर सर्विस और पुलिस लाईन बागेश्वर के बीच वालीबाल का मैत्रीभाव मैच* खेला गया । जिसमें फायर सर्विस की टीम विजय रही। उक्त क्रिया क्लापो में *सभी प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग* लिया गया।इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री आदेश कुमार व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।