बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन में सभी दलों ने लगाया जोर ,सीएम धामी भी कल गरुड़ में करेंगे जनसभा तो बागेश्वर में रोड शो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन में वोटिंग 5 सितंबर को होनी है लेकिन प्रचार के आंखरी दौर में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने विधानसभा में डेरा डाल रखा है ।बीजेपी हो या कांग्रेस या हो यूकेडी,सपा,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी विधानसभा के चप्पे चप्पे में पहुंच अपना प्रचार और छोटी बड़ी जनसभा कर रहे हैं । जहां कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत अन्य शीर्ष नेताओं ने मोर्चा संभाला है और प्रत्याशी बसंत कुमार के लिए वोट की अपील कर रहे हैं ,वहीं भाजपा की ओर से भी लगातार स्टार प्रचारकों प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,मंत्री गणेश जोशी ने भी चप्पे चप्पे में जनता के बीच पहुंच जनसभाएं की ओर घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास के लिए वोट मांगे वहीं कल 2 सितंबर को सीएम धामी बागेश्वर विधानसभा में गरुड़ पहुचेंगे और रामलीला मैदान में पहुंच जनता को संबोधित करेंगे ।और साम के वक्त बागेश्वर पहुंच सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थानीय डिग्री कालेज से तहसील तक मुख्य मार्ग में रोड शो करेंगे मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम धामी का रात्रि विश्राम भी बागेश्वर में ही होगा इस कार्यक्रम के दौरान सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं में जहां जोश भरने का काम करेंगे वहीं पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास के लिए वोट की अपील भी करेंगे वहीं अगले दिन 3सितंबर को सीएम धामी काफलीगैर में जनसभा भी करेंगे सीएम के इस चुनावी कार्यक्रम को लेकर समर्थकों के साथ साथ श्रोताओं में भी जगह जगह उत्साह दिख रहा है।वहीं इस उपचुनाव की अगर बात करें तो कांग्रेस जहां स्वास्थ्य शिक्षा,बेरोजगारी, महंगाई को लेकर घेराबंदी में लगी है ,वहीं भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री व इस विधानसभा के विधायक रहे स्व चंदन राम दास के चार बार की जीत और विधानसभा में लोगों का पार्टी को मिले समर्थन का बखान कर रही है साथ ही पार्टी नेताओं का कहना है कि चार कार्यकाल में पूर्व विधायक स्व चंदन राम दास द्वारा किए गए विकास कार्य और प्रदेश की उन्नति के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य विधानसभा के विकास के लिए जनता भाजपा को ही विजय बनाएगी। बात करे बागेश्वर विधानसभा की तो उत्तरांचल राज्य निर्माण के बाद कांग्रेस पहली बार ही 2002 में विधानसभा चुनाव जीती थी 2007, से हर विधानसभा चुनाव में लगातार चार बार बीजेपी ने इस सीट में जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता भी क्षेत्र के विकास ,आधारभूत सुविधाओं स्वास्थ्य ,शिक्षा रोजगार को मुद्दा बनाकर इस बार के उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रही है।

वही भाजपा और कांग्रेस की सीधी लड़ाई के बीच यूकेडी, सपा और उपपा प्रत्याशी भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। यूकेडी से अर्जुन देव, सपा से भगवती प्रसाद त्रिकोटी और उपपा से भगवत कोहली चुनाव मैदान में हैं। चुनावी समर में उतरे सभी दल और नेता अपनी जीत की जहां हुंकार भर रहे हैं , वहीं फिलहाल सब की सुन रहा खामोश मतदाता इस उपचुनाव किसकी ओर झुकेगा ये आने वाला समय ही तय करेगा।