बागेश्वर: कांडा पृथक विकास खंड की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जानिए बैठक मे क्या हुआ निर्णय

ख़बर शेयर करें

पृथक विकास खंड की मांग को लेकर कांडा कमस्यार ब्लाक संघर्ष समिति की बैठक आज भंडारीसेरा बारात घर मे हुई सम्पन्न 20अगस्त को देहरादून मुख्यमंत्री धामी से तो 23 अगस्त को अध्यक्ष नीति आयोग से मिलेगा शिष्टमंडल कांडा पृथक विकास खंड की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भंडारीसेरा धपोलासेरा बारात घर मे निरंकारी संत सोहन सिंह रावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, समिति के अध्यक्ष एड०गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि कांडा कमस्यार का विकास तब तक सम्भव नही जब तक की यहाँ विकासखंड की स्थापना न हो जाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आह्वान किया और बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी हम चैन की नींद नही सोऐंगे। बैठक मे निर्णय हुआ कि आगामी 20अगस्त को शिष्टमंडल देहरादून जाऐगा जो मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपेगा। नही 23 अगस्त को दिल्ली मे नीति आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जाऐगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सभी क्षेत्रवासी अपने नजदीकी विद्यालय मे पहुचकर अध्यक्ष नीति आयोग के निम ज्ञापन सोंपेगे। इस मौके पर सभा संचालन समिति सचिव सुरेश रावत ने किया सोहन सिंह रावत एड गोविन्द सिंह भ़डारी एड महिप किशोर प्रयाग सिंह भंडारी राजेन्द्र गैढ़ा आलम सिंह मेहरा महेश राठौर राजेन्द्र सिंह राठौर हयात धपोला केवलानंद पांडेय सहित जनता उपस्थित रही।

Ad