बागेश्वर:भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी,मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
जनपद में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी। प्रात: अम्बेडकर जयंती पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा के साथ शौभा यात्रा निकाली गयी उसके उपरांत जिला पंचायत परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा परिसर में स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प व श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुये श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आयोजन समिति व जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा हमें बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन दर्शन व कार्यों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में हमें अधिकारों के साथ ही कर्तव्य भी दिये है, मगर हम अपने अधिकारों की तो बात करते है मगर अपने कर्तव्यों को भूल जाते है, इसलिये हमें अपने अधिकारी के साथ ही कर्तव्यों का निर्वहन अनिवार्य रूप से करनी चाहिए,
इसलिये स्वच्छ एवं शिक्षित समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर समाज सुधारक थे। हमें बाबा साहेब के विचारों को आगे बढाने की जरूरत है इसके लिये हमें जाति-धर्म, ऊॅच-नीच एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा मुझे सरकार में समाज कल्याण जैसा महत्वपूर्ण विभाग मिला है, जिसका लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ ही विधवा, वृद्ध, विकलांग व गरीब व्यक्तियों को अवश्य दिया जायेगा। योजनाओं में शतप्रतिशत एससीपी लागू किया जायेगा तथा विद्यालयों में अम्बेडकर लाईब्रेरी व अम्बेडकर पार्कों का भी निर्माण किया जायेगा।
विशिष्ठ अतिथि राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को हमें मार्गदर्शक के रूप में लेना चाहिए।
उन्होंने कहा देश में हर वर्ग को समाजिक, आर्थिक, स्वतंत्रता, समानता व न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान व उनके जीवन दर्शन की मूल भावनावों को हमें समझना चाहिए व उन्हें अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा जी के जीवन दर्शन को अपने जीवन में अंगीकृत करें। उन्होंने कहा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने हमें सशक्त संविधान दिया है जिसमें सामाजिक आर्थिक स्वतंत्रता, समानता व बंधुता की भावना को अक्षुण रखना होगा। उन्होंने बाबा साहेब के कार्यों पर प्रकाश डाला व कहा उन्होंने हर क्षेत्र में कार्य किया है। जिलाधिकारी ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को पूर्व काबिना मंत्री राम प्रसाद टम्टा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, दलीप खेतवाल द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्द प्रसाद टम्टा ने की। कार्यकम में नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी हरगिरी, संजय शाह जगाती, दीप चन्द्र जोशी, संजीव भारती, दर्शन राम, सुनीता टम्टा, नरेन्द्र आर्या, चन्दन लाल, पिताम्बर लोवियाल, किशन सिंह मलड़ा, हरी प्रसाद, नवीन त्रिकोटी, सुधीर कुमार, बाल कृष्ण, भैरव नाथ टम्टा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थे।