बागेश्वर:(Big News) कपकोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 411 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें

“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत द्वारा थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 411 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।

       उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में  दिनांक: 27/12/2023 को थाना कपकोट टीम द्वारा थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान सौंग मुनार रोड खाइबगड़ पुल के पास एक व्यक्ति को चैक करने पर स्कूटी होंडा Dio नंबर-UK04S-6515 पर 411 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए पाया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर उक्त वाहन को सीज किया गया।

उक्त आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना कपकोट में FIR No 49/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आरोपी का विवरण-:

नरेंद्र सिंह पुत्र फते सिंह निवासी ग्राम- कर्मी, थाना- कपकोट, जनपद बागेश्वर, उम्र- 48 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 विवेक कुमार।
  2. हे०का० खुशाल राम।
  3. का० अशोक कुमार।
  4. का०चा० नवीन सिंह।
  5. मीडिया सैल
    पुलिस कार्यालय
    बागेश्वर