बागेश्वर:(बिग न्यूज)डीएम ने अनुराधा पाल ने जिले में 11 मई तक फसलों की पराली, झाड-झंकार आदि जलाने को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के आदेश किए जारी
बागेश्वर जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अनुराधा पाल ने जिले में 11 मई तक फसलों की पराली, झाड-झंकार आदि जलाने को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि संज्ञान में आया है कि कतिपय स्थानीय काश्तकारों के द्वारा फसलों की पराली, झाड़-झंकार आदि को अपने खेतों में आग लगाकर नष्ट किए जाने के दौरान तेज हवा आदि कारणों से निकटवर्ती क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएँ घटित हो रही है, जिससे वन सम्पदा को क्षति पहुँचने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषित होने की स्थिति में आम जनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए कहा स्थानीय काश्तकार भी 11 मई तक फसलों की पराली, झाड-झंकार आदि को खेतों में आग लगाकर नष्ट नहीं कर सकते है। आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवारई होगी। उन्होंने वन, राजस्व व पुलिस विभाग को सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।