बागेश्वर:(बिग न्यूज) जानिए दीपावली के दौरान जिले की यातायात व्यवस्था

ख़बर शेयर करें
अंकित कंडारी,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन

दीपावली पर्व के दौरान बागेश्वर में यातायात व्यवस्था (दिनांक 21.10.2022 से 24.10.2022 तक) निम्नवत रहेगी –
➡️बैजनाथ से काण्डा / कपकोट जाने वाले वाहन द्यांगण बाईपास बैरियर से जायेगें।
➡️कपकोट से आने वाले वाहन आरे बाईपास बैरियर से जायेंगे।
➡️काण्डा /कपकोट से आने वाले वाहन मण्डलसेरा बाईपास बैरियर से जायेंगे।
➡️अल्मोडा/ताकुला से आने वाले वाहन ताकुला बैरियर के द्वारा विकास भवन-चण्डिका मन्दिर होते हुये जायेंगे।
➡️ बाजार क्षेत्र में मालवाहक से लोडिंग/अनलोंडिग प्रातः 08:00 से सांय 08.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगी।

पार्किंग स्थल- बागेश्वर
1.गोमती पुल के पास जवाहर परिहार मैदान पार्किंग ।
2.भराडी टेक्सी स्टेण्ड ।
3.काण्डा टेक्सी स्टेण्ड ।

4.

  1. गरुड टेक्सी स्टेण्ड।
    बैजनाथ
    ➡️अस्थायी पार्किग पंचास तिराहा गरुड ।
    ➡️अस्थायी पार्किंग लीसा डिपो गरुड।
    ➡️टीआरसी पार्किंग बैजनाथ। नोट: नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक/चालानी कार्यवाही की जायेगी।
    अतः सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध स्वयं भी उत्तराखण्ड पुलिस ऐप का प्रयोग कर चालानी कर्यवाही कर पुलिस का सहयोंग करें।

दीपावली पर्व को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद बागेश्वर के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत 20 उ0नि0/हे0कानि0, 96 पुलिस के जवान, 40 पी0आर0डी0/होमगार्डस की ड्यूटी लगायी गयी है।

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर
दिनांक 20.10.2022

Ad Ad