बागेश्वर: (बिग न्यूज) होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नगर के खाद्य प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बागेश्वर शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए कारोबारियों को स्वच्छक एवं स्वस्थ्यक खाद्य पदार्थ निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय करने के लिए निर्देश दिए गए।

साथ ही उन्हें बैस्ट बिफोर तिथि का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए। खाद्य कारोबारकर्ताओं को अपने बिल कैश मैमो में खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण संख्या अंकित करने को कहा गया।

जिला अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा 03 मिठाई विक्रेताओं द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर मिठाई के निर्माण तिथि अंकित न करने व 02 प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई न रखने पर पर नोटिस जारी किए गए तथा भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी भी दी गयी। साथ ही खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता में संदेह के आधार पर तीन खोया तथा एक गुजिया के सैंपल लेकर जांच के लिए रूद्रपुर भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: (शानदार पहल) एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान,जल संरक्षण को लेकर दिया ये बड़ा संदेश
निरीक्षण टीम में तहसीलदार दीपिका आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार व जीवन चन्द्र धौनी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments