बागेश्वर:(big news) जनपद के पेट्रोल पंपों में औचक निरीक्षण और फिर…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के पैट्रोल पम्पों मै० धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली काण्डा, मै० बजरंग ऑयल्स बैजनाथ, श्री ईष्टदेव फिलिंग स्टेशन द्वारसों एवं मै० बजरंग फ्यूल्स आरे का औचक निरीक्षण एवं जॉच उप जिलाधिकारी बागेश्वर हर गिरी, गरूड़ राजकुमार पाण्डेय एवं जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन द्वारा किया गया। 



निरीक्षण में पैट्रोल पम्पों में तेल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, महिला एवं पुरूष प्रसाधन साफ-स्वच्छ होने व पीने का स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं वाहनों के लिये उपलब्ध हवा मशीन होने के सम्बन्ध में जॉच की गयी। निरीक्षण में मै० धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली काण्डा में पर्याप्त मात्रा में तेल की उपलब्धता न होने, प्रसाधन में सफाई न होने एवं पानी की व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में पम्प स्वामी को अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। मै० बजरंग ऑयल्स बैजनाथ का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पुरूष एवं महिला प्रसाधन एवं पानी की व्यवस्था, हवा मशीन की व्यवस्था सही पायी गयी। इस सम्बन्ध में उन्हें जन सामान्य के जानकारी हेतु प्रसाधन के बाहर साईन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार श्री ईष्टदेव फिलिंग स्टेशन द्वारसों एवं मै० बजरंग फ्यूल्स आरे का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पुरूष एवं महिला प्रसाधन एवं पानी की व्यवस्था, हवा मशीन की व्यवस्था सही पायी गयी। इस सम्बन्ध में उन्हें जन सामान्य के जानकारी हेतु प्रसाधन के बाहर साईन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सभी पैट्रोल पम्पों में उपलब्ध डीजल एवं पैट्रोल की भी जॉच की गयी जो गुणवत्तायुक्त पाया गया। 



सभी पम्प स्वामियों को निर्देश दिये गये कि पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पैट्रोल का भण्डारण सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना प्रतिदिन जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे ताकी बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दैरान पूर्ति निरीक्षक रबीन्द्र कुमार बिष्ट, परविन्द नेगी, दीपक चन्द, प्रकाश काण्डपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की आम जनता से अपील, भूमि खरीदते ही करें यहां काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *