बागेश्वर:(बिग न्यूज)आगामी 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी/पी.ए.सी./आई.आर.बी./अग्निशमन (पुरूष/महिला) की लिखित परीक्षा इन केंद्रों में होगी आयोजित,रहेगी धारा 144 लागू ,देखिए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

बागेश्वर 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी/पी.ए.सी./आई.आर.बी./अग्निशमन (पुरूष/महिला) की लिखित परीक्षा के दौरान बागेश्वर के परीक्षा केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका, एस.एस.एस.एस.एल.वी. रा.बा.इ.का., राजकीय इंटर कॉलेज रवाईखाल, राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाडा, महर्षि विद्या मंदिर बिलौना, सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा व नेशनल मिशन इंटर कॉलेज के साथ ही गरूड़ क्षेत्र के परीक्षा केंद्र सेंट एडमस पब्लिक स्कूल गरूड, खोलिया विवेकानंद इ.का.गरूड, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल देवनाई रोड बडेत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये तथा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरूड में धारा 144 लागू रहेगी।

परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर हरगिरि व गरूड राजकुमार पांडे ने बतया कि निर्धारित केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारतीय दण्ड़ प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 लागू की गयी है। कहा कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा, चाकू, स्टिक, हॉकी, भुजानी, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम, अन्य ज्वलनशील पदार्थ, किसी भी प्रकार का बारुद या बिना बारुद वाला शस्त्र जिनका प्रयोग हिंसा के लिए या जन साधारण को डराने/धमकानें के लिए या कोई अपराध करने के लिए असामाजिक, अवांछनीय, आपराधिक कृत्य भी सम्मिलित है लेकर नही चलेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करेगा उक्त प्रतिबन्ध ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस/अपंग व्यक्तियों तथा धार्मिक चिन्हो के अन्तर्गत आने वाले कृपाण पर लागू नही होगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जुलुस एवं भाषण घ्वनि विस्तारक यंत्र, उत्तेजनात्मक नारों का न ही प्रयोग करेगा। पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति अनावश्यक विधि विरुद्व एक साथ परीक्षा केन्द्रो के आस-पास जमा नही होंगे।

Ad Ad