बागेश्वर: व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री चन्दन राम दास जी के आकस्मिक निधन निधन पर पंत चौक में श्रद्धांजलि देते हुए रखा 2 मिनट का मौन

ख़बर शेयर करें

आज 28अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे से नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा
उतराखण्ड के कैबिनेट मंत्री माननीय स्वर्गीय श्री चन्दन राम दास जी के आकस्मिक निधन होने पर पंत चौक (चौक बाजार) में श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा ।

कवि जोशी नगर व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि माननीय स्वर्गीय चंदन राम दास जी की कमी सदैव बागेश्वर वासियों को खलेगी और उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ADMIT CARD 2023: आज होंगे जारी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

शोक सभा में कवि जोशी नगर व्यापार संघ अध्यक्ष, हेम जोशी उपाध्यक्ष,इंदु चौधरी उपध्याशा, राहुल साह सह सचिव, जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष,उमेश चंद्र साह,तारा दत्त तिवारी,पंकज पाण्डे,रोहित पंत, राशिद,कमल साह जगाती,प्रकाश तिवारी,महिपाल भरड़ा,धीरज मेहरा आदि मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडःप्रदेश के स्लोटार लोकगायक बीके सामंत ने नेपाल में भी मचाया धमाल, थल की बाजार के बाद नेपाली गीत असन बजार हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *