बागेश्वर:CDO डी.डी.पंत की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर कुछ ऐसे दी गयी भावभीनी विदाई
बागेश्वर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या सहित विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, बुके, स्मृति चिन्ह उन्हें भेट की गयी।
गौरतलब हैं कि मुख्य विकास अधिकारी की पूरी सेवा काल 28 वर्ष, 04 माह, 30 दिन रही, जनपद में 13 जनवरी, 2020 से बतौर मुख्य विकास अधिकारी की सेवाएं दे रहें है।विदाई कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री पंत ने बागेश्वर में मिले स्नेह व सम्मान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां मिला प्रेम सदैव यादगार रहेगा, इसे कभी भुलाया नही जा सकेगा। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व विभागो के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। उन्होने कहा कि बागेश्वर में एक अच्छी टीम है, जो स्वयं अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कार्य करती हैं, सभी लोग कुछ न कुछ अच्छा करना चाहते है, इस जुनून को बरकरार रखने की जरुरत है। लोगो के प्रति संवेदनशीलता को बना कर रखें। उन्होने सभी के द्वारा किए गए कार्यो को भी याद रखते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे जनपद के विकास हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार करें तथा अंतिम छोर तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के रुप में श्री पंत जी ने अतुलनीय योगदान दिया है। जनपद के विकास कार्यो में नि:संदेह इनकी रचनात्मक परिकल्पना रही, इससे उपयुक्त वातावरण विकसित हुआ है, जो अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए कार्य करने हेतु एक बेहतरीन वातावरण सृजित करता है। इनमें एक अच्छी कार्य संस्कृति है, जो विभिन्न संवेदनशील कार्यो को भी चुनौती के रुप में लिया। चुनौतीपूर्ण कोविड काल से लेकर विकास व निर्माण कार्यो में इनका विशेष योगदान रहा है। कोविड काल में संसाधनो को बढाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्वाचन के कार्यो का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया, जिससे निष्पक्ष शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ, इसके लिए हम सभी इन्हे साधुवाद ज्ञापित करते है। विकास कार्यो में भी इनकी मेहनत एवं टीम भाव से किए गए कार्यो से जनपद की समेकित रैकिंग भी बेहतर हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में सेवा के दौरान इनके कार्यकुशलता से जनपद को ग्राम्य परियोजना द्वारा शामा क्षेत्र में कियें गयें कीवी उत्पादन में जनवरी, 2021 तथा बाल विकास विभागान्तर्गत संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के लिंगानुपात में मार्च 2021 में स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया, जो जनपद बागेश्वर के लिए गौरवमयी क्षण है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की कार्य संस्कृति उनकी विशाल व्यक्तित्व का परिचायक है। काम लेने की विलक्षण प्रतिभा इनमें थी। स्वयं साथ रह कर कार्य लेने में प्रतिबद्ध रहे है। उन्होने शुभकामना देते हुए कहा कि इन्होंने अपने कर्तव्यों को ऊचाई देते हुए सफलता प्राप्त कर आदर्शो को प्रस्तुत किया। विदाई समारोह को परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोंडा डॉ0 उदय शंकर, बागेश्वर आर चन्द्रां, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि ने इन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा अपने विचार रखते हुए बताया गया कि जनपद में सेवानिवृत्त हो रहें मुख्य विकास अधिकारी से काफी कुछ सीखने को मिला, उनका सपोर्ट मिला, इसके लिये हम सभी आभारी हैं। इस अवसर पर डिप्टी डॉ0 हरीश पोखरिया, संतोष जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल, खंड विकास अधिकारी गण सहित विकास एवं प्रशासनिक विभागो से जुडे अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। विदाई कार्यक्रम का संचालन केसी मिश्रा द्वारा किया गया।