बागेश्वर:राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

27 दिसम्बर, 2023 बागेश्वर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा0इ0का0 बागेश्वर में विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता से पूर्व छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों के बारे में बताया गया कि कुष्ठ रोग वंशानुगत नही है। कुष्ठ रोग कोई दैवीय प्रकोप या पूर्व जन्म के पाप के कारण नही होता है। लोगो में यह भी भ्रांति है कि कुष्ठ रोग ला-ईलाज है। जबकि कुष्ठ रोग के लक्षण दिखते ही कुष्ठ रोग का ईलाज शुरू कर दिया जाए तो यह रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। सभी सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का निःशुल्क उपचार उपलब्ध है। क्विज प्रतियोगिता में विरेन्द्र आर्या, कक्षा-8 ने प्रथम स्थान, आशीष कुमार, कक्षा-9 ने द्वितीय स्थान तथा राहुल आर्या, कक्षा-10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र- छात्राओं के द्वारा समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाने हेतु रैली व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर कृष्णा सिंह खेतवाल, मनोज जोशी, तनुजा जोशी, रीना, निशा परिहार, उर्मिला, काजल, पल्लवी उप्रेती, बीना, प्रियंका, कैलाश, पूजा, दीपा, कविन्द्र, आरती आदि बी0एड0 प्रशिक्षु उपस्थित थे।