बागेश्वर:एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा ब्यूटी पार्लरों/ स्पा सेंटरों में चलाया गया चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांकः 15-12-22 को प्रभारी एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर महिला उ0नि0 श्रीमती मीना रावत द्वारा मय टीम के नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर ब्यूटी पार्लरों/स्पा सेंटेरों में चौकिंग की गयी* चैकिंग के दौरान ब्यूटी पार्लरों/स्पा सेंटेरों के मालिंकों को हिदायत दी गयी कि बिना आई0डी0 प्रूफ/ पुलिस सत्यापन के किसी को काम पर ना रखे , साथ ही किसी व्यत्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें तथा ब्यूटी पार्लरों/स्पा सेंटेरों में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन करने की बात कही।

  

चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गयी साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने* पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उप निरीक्षक मीना रावत द्वारा ब्यूटी पार्लरों/ स्पा सेंटरों में काम कर रही महिलाओं को बड़ते अपराधों, उत्तराखण्ड पुलिस एप में गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी हेतु हुए उनका एप में रजिस्ट्रेशन करवाया तथा बताया गया किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त एप के माध्यम से घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं

उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।