बागेश्वर: मुख्यमंत्री अन्त्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया,10 अन्त्योदय कार्डधारको को योजना तहत सिलेंडर वितरित किए गए
बागेश्वर रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौडी स्थित कण्डोलिया मैदान से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री अन्त्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया। विकासखंड सभागार बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास भी जुडे। जनपद में 10 अन्त्योदय कार्डधारको को योजना तहत सिलेंडर वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को बधाई दी, कहा कि सरकार अपने वादों पर संकल्पित होकर उन्हें सिद्धि तक पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री देश के नागरिकों की समस्याओं का अपनी समस्या समझकर एक अभिभावक की तरहत जनहित में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कोई गरीब भूखा न रहे इस उद्देश्य से गरीब कल्याण अन्न योजना विस्तारित की गयी है। उन्होंने कहा नारी शक्ति को प्राथमिकता से लेकर कार्य किया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गौरा शक्ति एप के माध्यम से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। हर क्षेत्र में महिलाओं को शक्ति संपन्न बनाने का कार्य किया जा रहा है। 2025 तक उत्तराखंड अग्रणी राज्य में शामिल हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए हम विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा अन्त्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना के शुभाारंभ पर बहनों के चेहरों पर खुशी देखकर नई ऊर्जा मिल रही है, यह ऊर्जा प्रदेश के विकास में लगायी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम प्रदेश की मातृ शक्ति का जीवन और अधिक बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा बनाई जाने वाली प्रत्येक योजना में मातृ शक्ति प्राथमिकता में होती है।
वर्चुअल माध्यम से जुडे कबीना मंत्री चन्दन राम दास ने कहा सरकार द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी योजना लोगो को मदद पहुंचाने में मददगार होगी, सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ सीधे-सीधे गरीबों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के साथ ही महिलाओं को और अधिक सुरक्षा के लिए योजना प्रारंभ की गयी है।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने लोंगो से अधिक से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने को कहा। कहा सरकार का उद्देश्य सबको साथ लेते हुए अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने को कहा।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को वर्ष में 03 गैस सिलेंडर (प्रथम सिलेंडर माह अप्रैल से जुलाई, द्वितीय चरण अगस्त से नवंबर तथा तृतीय चरण दिसंबर से मार्च) नि:शुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं के द्वारा रिफिल की धनराशि को उनके बैक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरण की जाएगी, जिससे गरीब अन्त्योदय राशन कार्डधारक एवं परिवार को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया जनपद अन्त्योदय राशनकार्ड धारक/परिवारों की संख्या 5238 है, जिनमें 18769 सदस्य है जो इस योजना से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, बब्लू पांडे, परविंदर नेगी समेत लाभार्थीमौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रवि जोशी द्वारा किया गया।