बागेश्वर:कोरोना के दो साल बाद हो रहे ऐतिहासिक कोट भ्रामरी मंदिर मेले को लेकर तैयारी जोरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर गरुड़: कोरोना के बाद इस बार दो साल बाद हो रहे ऐतिहासिक कोट भ्रामरी मेले की तैयारी जोरों पर हैं।मंदिर में आगामी नंदा अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर मेला समिति व एनसीसी ,एनएसएस के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर मेला समिति द्वारा मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ, एनसीसी के कैडेट्स द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। वही नंदा अष्टमी मेले को भव्य रूप देने के लिए मेला समिति लगातार प्रयास में लगी है। मेला समिति के सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने बताया कि समिति द्वारा मेले को भव्य रूप देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। बताया कि मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट,उप जिला अधिकारी राजकुमार पांडे, मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी, ईश्वर परिहार, बलवंत सिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, इंद्र सिंह बिष्ट , बलवंत सिंह रावत, दिनेश बिष्ट ,हरीश रावत,दया कृष्ण जोशी, गोपाल गिरी गोस्वामी, चंदन बोरा,कंचन थायत,कैप्टन कुंदन सिंह, संजय फर्शवान, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा,एनसीसी के एसओ मोहन चंद्र जोशी, डीएस मेहता,लखवेंद्र थायत,गिरीश रावल,चंद्रशेखर पांडे आदि मौजूद थे।

देवेंद्र गोश्वमी,सचिव मेला कमेटी
Ad