बागेश्वर: सीएम धामी ने गरुड़ पहुंच जनसभा को किया संबोधित…

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के प्रचार में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर विधानसभा के गरूड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया उन्होंने देश के विकास के लिए क्षेत्रीय जनता से भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। सभी लोगों के लिए एक कानून होगा। उन्होंने कहा कि, आज के समय में देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। प्रधानमंत्री ने इसी के अनुरूप राज्य के लिए दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार को फिर से लाने की जिम्मेदारी जनता की है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कामों को आगे बढ़ाने का काम अजय टम्टा ने किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आप सबको अपनी और से प्रणाम भेजा है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी बढ़चढ़ कर आगे आए और भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को विजयी बनाए।