बागेश्वर: CM धामी ने वीसी के माध्यम से सीएम हैल्पलाइन 1905 की समीक्षा करते हुवे दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से सीएम हैल्पलाइन 1905 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाइन पर आयी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी नियमित अपने आइडी खोल प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें व शिकायतकर्ता से भी अवश्य वार्ता करें। मुख्यमंत्री ने तहसील दिवसों व जिलाधिकारी के जनता दरबार में आयी समस्याओं एवं निस्तारण की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संतोषजनक रूप से निस्तारण किया जाय। मुख्यमंत्री ने डिजिटललाइजेशन प्रक्रिया द्वारा तहसील दिवसों एवं जिलाधिकारी जनता दरबार में पंजीकृत शिकायतों के आंनलाइन डैस्क बोर्ड का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से भी वार्ता कर फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि है, इसलिए सभी अधिकारी उनके स्तर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता से वार्ता करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्य स्थल पर भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के लिए 1064 एंटी करप्शन का बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सेवा के अधिकार की भी समीक्षा करते हुए कहा कि सेवा के अधिकार के अंतर्गत आने वाली सेवाओं को निर्धारित समयावधि में देना सुनिश्चित करें, साथ ही युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को त्वरित बनाए जाय। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मानसून सीजन चल रहा है, इसलिए अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे, आपदा प्रभावित लोंगो को तुरंत राहत पहुंचाएं व आपदा प्रबंधन के कार्यो को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। 

वीसी में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिंचाई केके जोशी, जगत सिंह बिष्ट, लघु सिंचाई विमल सुंठा, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देवेश चौहान, परियोजना अधिकारी उरेडा मयंक नौटियाल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। 

Ad Ad