बागेश्वर:ऊर्जा संरक्षण दिवस से पूर्व प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

06 दिसम्बर, 2023 बागेश्वर। उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) बागेश्वर के तत्वावधान में वि0 मो0 जो0 स्मा0रा0इ0का0 बागेश्वर सभागार में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालयी छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय निबन्ध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि आज आवश्यक हो गया है कि ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक श्रोतो पर अभी से ध्यान केन्द्रित करते हुये उनके कुशलतापूर्वक उपयोग की तकनीकें विकसित की जाए ताकि हमारी भावी पीढ़ी के लिये समुचित ऊर्जा संसाधन उपलब्ध रहे। ऊर्जा आर्थिक विकास की मूल-भूत आवश्यकता है। भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों कृषि, उद्योग, वाणिज्य, परिवहन एवं घरेलू आदि समस्त क्षेत्रों में ऊर्जा की मांग अपने सभी रूपों में निरंतर बढ़ रही है। ऊर्जा की बड़ती खपत से हमारी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता लगातार बड़ रही है। तेल-गैस की बढ़ती कीमतों व सीमित भण्डार होने के कारण हमारी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता निरंतर बढ़ रही है। जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण की वजह से भावी पीढी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।

निबन्ध लेखन में जूनियर वर्ग में ईशिका टम्टा, गायत्री विद्या मंदिर, मान्यता, रा0 बा0इ0का0 बागेश्वर, साक्षी, सरस्वती शिशु

मंदिर इ0का0 बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर निबन्ध में तानिया खेतवाल, विवेकानन्द

वि0मं0इ0का0 मण्डलसेरा, निष्ठा भट्ट, आनन्दी एकेडमी घिरौली तथा गीतिका पंत, सरस्वती शिशु मं0इ0का0 बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम,

द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में लतिका पाण्डे, विवेकानन्द वि0 मं0इ0का0 मण्डलसेरा,

दिव्यांशी, हिमालयन सेन्ट्रल स्कूल तथा जिज्ञासा पन्त, गायत्री विद्या मंदिर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर चित्रकला प्रतियोगिता में पायल भौर्याल, आनन्दी एकेडमी बागेश्वर, सौरभ कुमार, वि0 मो0 जो0 स्मा0रा0 इ0का0 बागेश्वर तथा वर्षा गोस्वामी, रा0इ0का0 मण्डलसेरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में 14 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त

प्रतिभागी को क्रमशः रू0 2000.00, रू0 1500.00 तथा रू0 1000.00 कुल 18000.00 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। सूरज पुरी, उर्मिला, मनीष पंत, रीना परिहार, गौरव कुमार तथा बबीता जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कमला उपाध्याय, अनीता बिष्ट, ललिता पंत, बबीता पाण्डे, रबीना, जयप्रकाश गड़िया, कैलाश चन्द्र कपिल आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad