बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव में पांचों उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद,55.44% रहा मतदान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:विधानसभा उपचुनाव में 55.44% मतदान हुआ विधानसभा चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत 5.24%कमी देखने को मिली है ।वोटिंग समाप्त होने के साथ ही पांचों प्रतियाशियो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है वहीं 1673पोस्टल बैलेट भी जिला निर्वाचन में पहुंच गए हैं।इससे कुछ मतदान प्रतिशत में इजाफे की बात कही जा रही है वहीं इस विधानसभा सीट में 2022 विधानसभा चुनाव में 60.68% मतदान देखने को मिला था ।बागेश्वर विधानसभा के इस उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमे बीजेपी से पार्वती दास,कांग्रेस से बसंत कुमार,यूकेडी से अर्जुन कुमार देव,सपा से भगवती प्रसाद,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली मैदान में है ।वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।
वहीं पोलिंग पार्टियों की बात करें तो मतदान संपन्न होने के बाद आगमन शुरू हो गया था 188 पोलिंग पार्टियां भी डिग्री कालेज परिसर में मतदान संपन्न होने के बाद वापस पहुंच गई हैं।वहीं मतदान की अगर बात करें तो सबसे अधिक मतदान 74.52% मेहनरबुंगा में हुआ और सबसे कम जैनक्रास बूथ पर 36.01%मतदान हुआ लोकतंत्र के इस पर्व पर महिला वोटरों में भी उत्साह देखने को मिला और बढ़ चढ़ कर महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,इसके अलावा युवा और पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला,वहीं बात करें वोटिंग की तो विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले दिन शाम से शुरू हुई वर्षा से कल मतदान के दिन मौसम सुहावना हो गया जिसका असर सुबह सुबह देखने को मिला जब कई मतदान केंद्र में मतदाताओं की कतारें देखी गई ,लेकिन शाम होते होते मतदान में धीरे धीरे कमी देखने को मिली।

Ad Ad