बागेश्वर: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सीबीआई जांच की मांग पर दिया जोर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में आज पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि युवाओं में लाठीचार्ज करना सरकार की सीबीआई जांच की मनसा को दबाने का काम है उन्होंने कहा की इससे साफ जाहिर होता है की किसी बड़े व्यक्ति को बचाने का काम हो रहा है जिस तरीके से सरकार सीबीआई जांच से पीछे हट रही है जरूर इसमें कोई साजिश की आशंका भी जताई इसके अलावा उन्होंने कहा की केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को बड़ी उम्मीद थी। पर बजट 2023 ने पूरी तरह निराश किया है। भारत सरकार से टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग जल्द बनने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने सभी को निराश किया है। एक तरफ चीन लगातार अपने प्रोजेक्ट बड़ा रहा है लेकिन भारत सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। जबकि यह राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अंदर आना चाहिए था। और इसका काम भी त्वरित गति से होना चाहिए था। भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल शामा मुनस्यारी प्रोजेक्ट आज तक यथा स्थिति बना हुआ है। इनके नही बनने से पर्यटन उद्योग भी पीछे जा रहा है। हल्द्वानी से बाया अल्मोडा बागेश्वर मुनस्यारी सड़क का भी काम शुरू नही हो पाया जबकि इसकी क्षेत्र को काफी ज्यादा जरूरत थी। लेकिन काम की जगह बस घोषणाओं तक ही सिमट गया है ।राज्य के गढवाल मण्डल में जहा लगातार कार्य किए जा रहे है जिनमे कई राष्ट्रीय प्रोजेक्ट शामिल है जबकि कुमाऊ मंडल में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है इससे कुमाऊ का पर्यटन उद्योग डूब चुका है सरकार बेलेंस से कार्य करने की जगह एक तरफा कार्य कर रही है। ग्रीन बोनस के नाम पर भी महज जुमला दिया गया है। ओल्ड पेंशन स्कीम का कांग्रेस लगातार समर्थन करती है। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले इसको लागू करेंगे। हमारी कई सरकारों ने इसको लागू भी कर दिया है। एनपीएस कर्मचारियों के साथ छलावा है। इसका उदाहरण सबको दिख रहा है अडानी को दिया गया कर्ज एनपीएस का ही पैसा है। जो लगभग डूब चुका है। हम केंद्र में आयेंगे तो ओल्ड पेंशन योजना पूरे देश में लागू करेंगे। साथ ही उन्होंने अग्निविर भर्ती परीक्षा को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा की अग्निवीर योजना योवाओ के सपने को तोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा की अग्निवीर योजना को सरकार बनते ही खत्म करेंगे। हम फौज का व्यापारिकरण नही होने देंगे। आर्मी हमारे देश का गौरव है। इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नही करनी चाहिए।वही उन्होंने बताया की लाठीचार्ज पर युवाओं का साथ देने वालो पर कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही है उन्होंने कहा की युवाओं के साथ देने वाले युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमें में फसाने का काम किया जा रहा है कहा की हम झूठे मुकदमो से डरने वालो में से नही है। हम डटकर सामना करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी, कवि जोशी, भीम कुमार, गोकुल परिहार आदि मौजूद थे।