बागेश्वर: कपकोट में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी कहा…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के कपकोट में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताई जताई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सीएचसी कपकोट में विशेषज्ञ चिकित्सकों और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कराने की मांग की।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक गढ़िया ने बताया कि सीएचसी में छह के सापेक्ष एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती अब तक नहीं हो सकी है। एएनएम के 37 पदों के सापेक्ष केवल 25 नियुक्त हैं। एक फार्मासिस्ट तैनात है। अस्पताल में एक्सरे मशीन नहीं है। लोगों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। जन औषधि केंद्र में दवाएं नहीं मिल रही हैं। 2021 में भवन का शिलान्यास होने के दो साल बाद भी निर्माण नहीं हो सका है।कांग्रेसियों ने कपकोट के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांग्रेस लंबे समय से संघर्ष कर रही है। जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो 20 मार्च से तहसील मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। वहां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, क्षेपं सदस्य चामू सिंह देवली, सभासद प्रवीण ऐठानी, दीपक ऐठानी, नरेंद्र कोरंगा, प्रहलाद सिंह, गणेश ऐठानी, भूपेश दानू आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में टीबी रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर की गई गोष्ठी आयोजित
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments