बागेश्वर: नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 2.44 ग्राम स्मैक के साथ SOG/ ANTF टीम द्वारा एक विधि विरुद्ध किशोर को संरक्षण में लिया

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक:28.05.23 को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कापकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान ARTO ऑफिस से करीब 200 मीटर आगे एक संदिग्ध विधि विरुद्ध किशोर से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त के कब्जे से 2.44 ग्राम स्मैक बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा मौके से स्मैक के साथ विधि विरुद्ध किशोर को संरक्षण में लिया गया। उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 45/2023 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी SOG
    2.HC राजभानु बिष्ट SOG
    3.कानि0 संतोष सिंह ANTF
    4.कानि0 रमेश सिंह ANTF
  2. कानि0 चालक राजेंद्र कुमार SOG मीडिया सेल
    पुलिस कार्यालय
    जनपद बागेश्वर