बागेश्वर: यहां संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत,जुटी जांच में राजस्व पुलिस

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जनपद के सात गांव में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई है। ग्रामीण का शव नीचे पड़ा मिला जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को ‌कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण हरीश सिंह (52) पुत्र दरपान ‌सिंह निवासी सात का शव गांव के समीप के ही रास्ते के नीचे पड़ा था। गांव की एक महिला ने शव को देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने राजस्व पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर गए। उन्होंने शव को निकाला और पंचनामा भरा। राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि शव के पास खून मिला है, हालांकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों के अनुसार ग्रामीण मजदूरी का काम करता था। शनिवार को भी उसने पूरे दिन काम किया और रात के समय वह घर से बाहर की ओर निकला था, फिर घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव बरामद हुआ,बताया जा रहा है कि फिलहाल मामले को लेकर परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ‌मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के चार बच्चे भी हैं।

Ad Ad