बागेश्वर: सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2023 हेतु दल रवाना

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कॉस्ट देहरादून के द्वारा विगत वर्षों से सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।विगत वर्ष यह आयोजन जनपद चम्पावत में किया गया इस वर्ष का आयोजन गोपेश्वर चमोली में दिनांक 9 व 10 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें छह पर्वतीय जनपद बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,चंपावत रुद्रप्रयाग, चमोली तथा उत्तरकाशी के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे ।प्रत्येक जनपद से विद्यालय ,ब्लॉक तथा जनपद से चयनित चालीसबाल वैज्ञानिक कुल 240 बाल वैज्ञानिक तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।यू कॉस्ट के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर दुर्गेश पंत के निर्देशन में इस उद्देश्य को लेकर कि दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को भी विज्ञान को समझने का अवसर प्राप्त हो ,यह कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें देश की नामी गिरामी वैज्ञानिक संस्थाओं के वैज्ञानिकों से साक्षात्कार का मौक़ा दूरस्थ क्षेत्रों के बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा ,उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होगा तथा उनका चिंतन वैज्ञानिक होगा ।इस कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को तारामंडल तथा वैज्ञानिक फ़िल्मों को भी दिखाया जाएगा प्रयोग के द्वारा भी छात्र विज्ञान को समझ सकेंगे । बागेश्वर के बाल वैज्ञानिकों के साथ दल में हेमचन्द्र लोहनी ,दीप चन्द्र लोहनी डॉक्टर दीपक कोहली ,दीपा उपाध्याय तथा आशा बुटोला प्रतिभाग कर रहे हैं।

Ad