बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने रिटर्निंग ऑफिस में उप निर्वाचन नामाकंन हेतु व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने रिटर्निंग ऑफिस में 10 अगस्त गुरूवार से प्रारंभ होने वाले उप निर्वाचन नामाकंन हेतु व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने नामाकंन के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने के लिए नामाकंन कक्ष के भीतर के साथ ही परिसर प्रवेश गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामाकंन के लिए उम्मीदवार के साथ कुल पांच व्यक्ति ही आरओ कक्ष में प्रवेश करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामाकंन स्थल के चारो ओर मानकों के अनुसार वैरीकेटिंग करने व नामाकंन कक्ष गेट पर मैटल डिटेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर व किसी भी प्रकार की प्रचार सामाग्री नहीं लगायेंगे, तथा निजी संपत्तियों पर लागने से पूर्व भवन स्वामी की अनुमति अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री के लिए एमसीएमसी से प्रमाणन कराना होगा तथा प्रचार सामाग्री के मुख पर संख्या व प्रकाशक मुद्रक का नाम का अंकन अनिवार्य रूप से किया जायेगा।

इस दौरान रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, सहायक रिटर्निंग आफिसर तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।