बागेश्वर: लोक सभा चुनाव की आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के सफल सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर लोक सभा चुनाव की आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के सफल सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सूचना विज्ञान कक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतगणना की तैयारियों एवं चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की अपेक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए एआरओ टेबल के साथ 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। साथ ही पूरी मतगणना सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी, इसके लिए 8 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है। मतगणना के चक्रवार प्रदर्शन के लिए बोर्ड और सीसीटीवी के माध्यम से भी सीधा देखा जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि सभी पार्टियों के एजेंड मतगणना के समाप्ति तक मतगणना केंद्र में उपस्थित रहेंगे तथा मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए कोई भी एजेंड मतगणना हॉल में मोबाईल नहीं ले जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को अपने अभिकर्ताओं की नियुक्ति समय पर करते हुए निर्धारित प्रारूप पर इसकी जानकारी संबंधित एआरओ को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसमें मीडिया के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है। मतगणना के दिन राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माइक्रोआब्जर्वर की तैनाीत के अलावा प्रेक्षक के साथ मतगणना हॉल में 02 अतिरिक्त माइक्रोआब्जर्वर एवं एक मतगणना सहायक की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जिसमें प्रथम सुरक्षा घेरे में पुलिस, द्वितीय में सशस्त्र बल व तृतीय सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से रवि करायत, कांग्रेस के गोविंद गिरि गोस्वामी मौजूद थे।

Ad