बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथों को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथों को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के तहत दोनों विधानसभा के लिए एक-एक वाहन निर्धारित किया गाया है, जिसके माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए लोगों को सुरक्षित मतदान हेतु परिचित कराया जाएगा, जो 29 फरवरी, 2024 तक चलेगा। रथ जनपद के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता, परिचितता और आसानी के लिए डिजिटल आउटरीच और अभिनव के साथ ही भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रत्येक बूथों में सुव्यवस्थित ढंग से ईवीएम एवं वीवीपैट की जागरूकता एवं प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेगें।

 इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि मौजूद थे।