बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने कपकोट क्षेत्र भ्रमण के दौरान भू-स्खलन के रोकथाम के लिए किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कपकोट क्षेत्र भ्रमण के दौरान भू-स्खलन के रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग द्वारा किए गए सुरक्षात्मक कार्यो के साथ ही आपदा न्यूनीकरण के अंतर्गत बाढ सुरक्षा प्रस्तावित कार्यो का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

गत वर्षाकाल में मुनार में किमी 15,16,17 व 18 में सड़क वास आउट हो गयी थी। लोनिवि द्वारा आपदा मद से तात्कालिक कार्य कर सड़क बनाकर यातायात सुचारू कर दिया गया था, मगर उसके दीर्घकालीन ट्रीटमेंट कार्य राज्य आपदा न्यूनीकरण मद में प्रस्तावित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे, जिसका लोनिवि द्वारा 276 लाख का डीपीआर प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया। स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने किये गये कार्यो का जायजा लिया व न्यूनीकरण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह हरसिंगयाबगड सड़क किमी 02 में वास आउट हो गयी थी, जिसे सड़क के अपर स्ट्रीम मे काट कर यातायात सुचारू कर दिया गया था, मगर सड़क का स्थाई ट्रीटमेंट कार्य अनिवार्य था, इसलिए लोनिवि द्वारा सड़क का स्थाई ट्रीटमेंट कार्य 155 लाख का डीपीआर प्रस्ताव राज्य आपदा न्यूनीकरण मद में प्रस्तावित किया गया है। गत वर्षाकाल में आसों-बसकूना के बादल फटने से डणू गधेरे में बाढ आ गई थी, जिससे असों-बसकूना सड़क व दो पुलों के अपार्टमेंट ध्वस्त हो गये थे के स्थाई ट्रीटमेंट कार्यो का 276 लाख का  डीपीआर प्रस्ताव लोनिवि द्वारा आपदा मद में भेजा गया था का भी जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया व स्वीकृत की प्रत्याक्षा में तीनों कार्यो का टैंडर लगाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए, साथ ही कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी मौके पर दिए, ताकि दीर्घकाल तक क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल सके।

 जिलाधिकारी ने फालदा गधेरे में सिंचाई विभाग द्वारा भू-कटाव को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही गधेरे में भू-कटाव रोकने के लिए राज्य आपदा न्यूनीकरण मद में प्रस्तावित 103 लाख के कार्यो का जायजा लिया। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि फालदा गधेरे के अपर साइड पूरा गावं है जो गधेरे के कटाव के जद में है, इसलिए गधेरे के अपर व डाउन स्ट्रीम में दोनों ओर 210 मीटर सुरक्षा दीवार व स्पर वायरकेट बनाये जायेंगे, जिस पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान गांव के भू-कटाव को पूर्णतया रोकने के लिए कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा भराडी बाजार के नीचे नदी में प्रस्तावित 42 लाख के कार्यो व बमसेरा गांव की सुरक्षा के लिए कुजगाडी नाले में 223 लाख के प्रस्तावित संरक्षण कार्यो का स्थलीय जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. लोनिवि राजेश कुमार, सिंचाई पान सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, तहसील देवेन्द्र लोहनी सहित संबंधित विभागों के अभियंता मौजूद रहे। 

Ad Ad