बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने गरूड़ में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों को लेकर जनप्रनिधियों व अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गरूड़ में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जनप्रनिधियों व अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाय।

बता दे कि 20 से 22 दिसंबर तक भकुनखोला मैदान में तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जाने की संभावना है। महोत्सव में विभागीय स्टॉल लगाने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा भव्य झांकियां निकाली जाएगी। बैजनाथ मंदिर में दीपदान व लेजर शो का आयोजन होगा। भकुनखोला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

जिलाधिकारी ने महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जाने की संभावना है, इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने लोनिवि को भकुनखोला मैदान का समतलीकरण करने के साथ ही मंच निर्माण, बैरिकेडिंग व गोमती नदी में अस्थायी पैदल पुल बनाने के निर्देश दिए। आम जनता के आने-जाने के लिए सभी रास्तों की साफ-सफार्इ व दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान विभागीय स्टॉल भी लगाये जाएंगे, जिनमें एकरूपता का ध्यान रखा जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के साथ ही उरेडा को उचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय, प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों के तहत कार्य करने के निर्देश देते हुए सभी से समन्वय से कार्यो का निर्वहन करने को कहा। महोत्सव के सफल संचालन के लिए गठित समितयों की बैठक कराने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा निर्मित बैजनाथ झील के पास बने रैस्टोरेंट का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारियां लेते हुए पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही के निर्देश ईई आरडब्ल्यूडी को दिए।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी, मुख्य विकास अधिकारी आसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, इंद्र सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री भाजपा घनश्याम जोशी, हरीश रावत, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, विद्युत मोहम्मद अफजाल, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, ईओ आरके जोशी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

Ad Ad