बागेश्वर: डीएम अनुराधा पाल ने सडक कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में अपेक्षित गति लाकर पूर्ण करने के दिए निर्देश और…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी ने अनुराधा पाल ने पीएमजीएसवाई के सडक कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में अपेक्षित गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को सडकों का समय से लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाई के नोडल अधिकारी सभी सड़कों, पुलों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सूचनाओं का संकलन जीपीएस फोटो, गूगल अर्थ लोकेशन के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

शुक्रवार को जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी खंडों के साथ ही वैपकॉस के अधिकारियों को कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सडक एवं पुल कार्यो की थर्ड पार्टी से जांच भी करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यो में प्रगति लाने का यही सही समय है, इसलिए पीएमजीएसवाई के सभी खंडों के अभियंता अपने-अपने कार्यदायी संस्थाओं को मशीनों एवं श्रमिकों को बढाने के निर्देश दे तथा स्वंय अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता क्षेत्र में जाकर कार्यो का मौके मुआयना करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) केंद्र ने राज्य को किए जारी 118.91 करोड, बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों के लिए सहायता राशि

बैठक में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि जनपद में कुल 51 कार्य प्रगति पर है, जिसमें 17 सडक कार्य पूर्ण हो चुके है। 16 सडक कार्य मार्च में जबकि 06 कार्य जून में पूर्ण होंगे। स्टेज थर्ड के 09 कार्य यूआरआरडीए स्तर पर हैं, जबकि कपकोट पिण्डारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर किमी. 11 से काफलीकमेडा मोटर मार्ग के किमी. 07 में 24 मीटर स्पांन पुल एवं बडेत मोटर मार्ग के किमी. 08 में 24 मीटर स्पांन पुल के ठेकेदार द्वारा अनुबंध निरस्त करने हेतु प्रेषित पत्र को उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। खडलेख-भनार मोटर मार्ग के किमी. 01 से नैकाना बसौरा मोटर मार्ग का निविदा आमंत्रण विवाद के कारण न्यायालय में लंबित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (big news) CM धामी ने अष्टमी के शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों का किया पूजन

बैठक नोडल अधिकारी/अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, अधि0अभि0 कपकोट केएस लसपाल, सहायक अभियंता नरेश चन्द्र, विशन लाल आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments