बागेश्वर: डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को जिला कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जागरूकता रथ पूरे जिले में भ्रमण कर आम जनता को बोट डालने के लिए प्रेरित करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को जागरूकता रथ के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोकतंत्र में जनता की अधिक से सहभागिता सुनिश्चित हो और एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप टीम को विगत चुनावों में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रेरित करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जपनद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक वोट के महत्व को समझें और आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बिना किसी प्रलोभन,जाति, धर्म के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने इस बार नए मतदाता बने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि,युवा वोट डालने जाएंगे तो उन्हें नई अनुभूति होगी और मजबूत सरकार बनाने में उनकी भी सीधे तौर पर सहभागिता होगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, आलोक पांडे, हरीश दफौटी, हिमाशु चौबे आदि मौजूद थे।