बागेश्वर:सीएम धामी का विधानसभा कपकोट के केदारेश्वर मैदान में प्रस्तावित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम को लेकर DM ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
Bageshwar- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा कपकोट के केदारेश्वर मैदान में प्रस्तावित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिये की जाने वाली आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि कपकोट को निर्देश दिये है कि मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जाय, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर वीआर्इपी की उचित बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये जाने वाली योजनाओं के शिलापटों को समय से तैयार करना सुनिश्चित करें तथा सभी शिलापट एकरूपता के साथ तैयार किये जाय तथा शिलापटों में प्रदर्शित योजनाओं के नाम सही ढंग से अंकित हो इसका भलिभॉति परीक्षण कर ले। उन्होंने अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को भी निर्देश दियें कि कपकोट चिकित्सालय में ऑक्सीजन जैनेरेशन प्लांट का भी लोकार्पण तथा 20 बैड वाले चिकित्सालय एवं हॉल का शिलान्यास किया जाना है, इसके लिए भी समय से शिलापट तैयार करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिंये कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाने के निर्देश दियें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन वितारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि कपकोट परितोष वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, सिंचार्इ एके जॉन, पीएमजीएसवार्इ अनिल कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण सुनील दताल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी
बागेश्वर।