बागेश्वर:मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के सम्भावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर डीएम रीना जोशी ने बैठक लेते हुवे अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

आगामी सप्ताह में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के सम्भावित जनपद भ्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी तैयारियॉ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण दौरान विकास कार्यों के लोकापर्ण, शिलान्यास के साथ ही विभिन्न लाभाथ्र्ाीपरक योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित किये जायेंगे, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपनी तैयारियॉ पूर्ण कर लें।


जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी, इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय प्रजेंन्टेशन व बुकलेट एवं लोकापर्ण, शिलान्यास कार्यों की सूची अबिलम्ब मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल विकास, महाप्रबन्धक उद्योग, पर्यटन, ग्राम्य विकास आदि विभाग अपने लाभार्थियों का चयन कर उसकी सूची भी मुख्य विकास अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।उन्होंने जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा कार्यों की समीक्षा की व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने तहसील दिवस, सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत अधिकारियों द्वारा गॉवों में लगाये जा रहे जनता दरबारों, बहुउद्देशीय शिविरों के साथ ही वन अधिनियम के अन्तर्गत लम्बित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारियॉ ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सर्वागीण विकास हेतु दीर्घकालीन प्लान बनाकर प्रस्तुत करें, साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला खेल अधिकारी सीएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, सहायक संभागीय अधिकारी केसी पलडिया, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, सिंचाई योगेश काण्डपाल, मनमोहन सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

        

Ad