बागेश्वर:अभी भी दर्जनों सड़क बाधित,जेसीबी की मदद से खोलने की कार्यवाही जारी
बागेश्वर:बीते 29जून को रात्रि से हुई बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबरें थी इस बारिश से जहां दो दर्जन से अधिक सड़के बंद हो गई तो कई पेयजल योजनाएं भी बाधित हुई जिन्हें सुचारू करने के प्रयास लगातार जारी हैं ।
और अभी भी दर्जन भर सड़कें बाधित हैं जिन्हें खोलने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है सुबह 8बजे की रिपोर्ट की बात करें तो बागेश्वर,कपकोट में बारिश रिकार्ड नहीं हुई है वहीं गरुड़ में18mm बारिश रिकार्ड की गई है ।सरयू नदी का जलस्तर भी कम होकर165.48m है।
देखिए बाधित मोटरमार्ग की सूची:-