बागेश्वर: आफत की वर्षा के चलते जिले में एक दर्जन से अधिक सड़के प्रभावित,कपकोट में सबसे अधिक..देखिए पूरी सूची….

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में बीती रात्रि से भारी बारिश के चलते जहां सरयू नदी उफान पर है वहीं जिले में इस वर्षा के चलते दर्जन से अधिक सड़कें भी प्रभावित हो गई है सबसे अधिक सड़कें कपकोट विकासखंड में प्रभावित हुई है यहां 170एमएम वर्षा भी रिकार्ड हुई है सड़कों को खुलवाने का काम जेसीबी की मदद से लगातार जारी है।

आधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है कि
कपकोट में भारी बारिश से बेलंग गधेरे से पानी की आपूर्ति सिलकानी,चखतरी,धौलानी इत्यादि क्षेत्रों में बाधित हो गयी है जिस कारण केवल पम्पिंग द्वारा ही पानी की आपूर्ति हो पा रही है । साथ ही लीमा में लीमा गधेरे से HDPE पाइप के बह जाने की खबर है ।। जिससे उस क्षेत्र में पेयजल बाधित है । सुचारू हेतु कार्यवाही गतिमान

Ad