बागेश्वर: सरयू नदी में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा ,देवी पूजा का भव्य समापन,विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में आज दशहरा के अवसर पर आज दुर्गा पूजा ,देवी पूजा बागेश्वर , दुर्गा पूजा खरही की भव्य शोभायात्रा नगर में ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली इस दौरान कुमाऊनी छोलिया नृत्य भी बेहद आकर्षण का केंद्र रहा और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया और शोभायात्रा सरयू तट में पहुंची जहां सरयू नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग चारो तरफ मौजूद रहे।दुर्गा पूजा का आयोजन बागेश्वर में बीते 1984 से हर साल होता आ रहा है वहीं देवी पूजा के आयोजन को भी 25 वा वर्ष है ।नवरात्र में वर्तमान में पूरे जिले में दुर्गा पूजा का आयोजन खरेही और कपकोट में भी हर साल किया जाता है और बागेश्वर की दुर्गा पूजा पूरे प्रदेश में विशेष स्थान भी रखती है।