बागेश्वर: चीता मोबाइल में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों ने 07 वर्षीय मासूम बच्चे को कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर लौटाई मॉ के चेहरे की मुस्कान

ख़बर शेयर करें

अपने जिगर के टुकड़े को घर व आस-पड़ोस में खोजने पर न मिलने से बढ़ी माँ की चिंता

माँ ने कोतवाली पुलिस को सुनाई अपनी पीड़ा

*दिनांक *09-05-2024* को मुन्नी देवी पत्नी बिशन राम निवासी नीलेश्वर, थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर को अवगत कराया गया कि *मेरा नाबालिग पुत्र उम्र-07 वर्ष जो कुछ ही समय पहले बिना बताये घर से कहीं चला गया है व आसपास खोजबीन करने पर भी नहीं मिला।* उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के दिशा निर्देशन में *चीता मोबाइल ड्यूटी में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा महिला को आश्वासन दिलाते हुए बिना देरी किए उक्त नाबालिग की सभी सम्भावित स्थानों में खोजबीन की गयी* व स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस कर्मी भराड़ी स्टैण्ड होते हुए कपकोट वाली रोड पर गये तो *उक्त बच्चा आरे बाइपास पैट्रोल पंम के समीप रोता हुआ पैदल कपकोट की तरफ जाते हुए पाया गया* जिस पर पुलिस कर्मी प्यार व दुलार से बच्चे को अपनी गोदी में कोतवाली बागेश्वर लेकर आये एवं बच्चे को सकुशल उसकी माँ के सुपुर्द किया गया। *अपने बच्चे को सकुशल वापस पाकर महिला बहुत खुश हुई एवं बच्चे को खोजने वाले पुलिस कर्मियों सहित जनपद बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम

हे0का0 सुरेश आर्या

का0 गिरीश बजेली