बागेश्वर: मुख्यमंत्री घोषणाओं को गम्भीरता व प्राथमिकता से लेते हुए कार्यों में गति लाकर पूर्ण करना सुनिश्चित करें-अनुराधा पाल जिलाधिकारी बागेश्वर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:जनपद में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को गम्भीरता व प्राथमिकता से लेते हुए कार्यों में गति लाकर पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का जनता को त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जो घोषणाओं के प्रस्ताव जनपद से भेज दिये गये है मगर प्रस्ताव स्वीकृत एवं धनावंटन हेतु शासन स्तर पर लम्बित है, उनमें शीघ्र धन आवंटन हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा जो घोषणायें जॉचोंपरांत धनरातल पर संभव (फिजिवल)नहीं है उन्हें विलोपन के लिए भी शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने कहा कि शासन स्तर पर नियमित मुख्यमंत्री घोषणों की समीक्षा की जा रही है इसलिए अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं जिनमें धनराशि उपलब्ध हो चुकी है के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करें तथा जिन घोषणाओं की जनपदस्तर से आंगणन भेजी जानी है उन्हें तुरंत भेजने के निर्देश भी दिये, ताकि उन प्रस्तावों में भी शासन से धन आवंटन हो सके। 

जनपद में 119 मुख्यमंत्री घोषणायें हुई है जिनमें से 87 घोषणा प्रस्तावों में स्वीकृत प्राप्त करते हुए धन आवंटन हुआ है, जिसमें से 46 कार्य पूर्ण हो चुके है, शेष 41 कार्य प्रगति पर है जबकि 31 घोषणा प्रस्ताव शासन एवं विभागाध्यक्ष स्तर पर व 01 घोषणा प्रस्ताव जनपदस्तर पर लम्बित है। 
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, लघुडाल विमल सुनठा, सिंचाई केके जोशी, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, उद्यान अधिकारी आर.के.सिंह सहित सहायक अभियन्ता लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि मौजूद थे।

Ad Ad