बागेश्वर: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

 नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज जयेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना समाज की महती जिम्मेदारी है।

आज समाज के हर वर्ग चाहे वह शिक्षक हो, पुलिस सेवा के अधिकारी हों या जनप्रतिनिधि सबको इसके उन्मूलन के लिए मिलकर प्रयास करना ही होगा।*
                डायट प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह धपोला ने उत्तराखंड में ड्रग्स के फैलाव के भयावह ऑकड़ों को प्रस्तुत करते हुए इसके खात्मे के लिए सामूहिक रूप से आगे आने का आह्वान किया।


               डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा इस अवसर पर नशा उन्मूलन के लिए सुंदर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। उनके द्वारा नशा उन्मूलन पर कविता,स्लोगन तथा पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये।राइका बागेश्वर के प्रधानाचार्य दीप जोशी,  जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, कोतवाल बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी तथा इंसेपक्टर गोविंद बल्लभ भट्ट ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। 
                कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में 70 डीएलएड प्रशिक्षुओं तथा 81 बटालियन एनसीसी कैडेटों व यू-सर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के प्रतिभागीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. प्रेम सिंह मावड़ी, डाॅ. केएस रावत, डाॅ. भैरव दत्त पाण्डे, डाॅ. संदीप कुमार जोशी, डाॅ राजीव जोशी, डाॅ. दया सागर ,डाॅ. मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने किया।*

Ad Ad