बागेश्वर: दीपावली से पूर्व फायर सर्विस द्वारा संवेंदेलशील व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अस्पताल आदि का किया फायर रिस्क निरीक्षण,दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

ख़बर शेयर करें

अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र बागेश्वर।

आगामी दीपावली पर्व एवं अन्य पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनजागरूकता के तहत बागेश्वर नगर क्षेत्र का संवेंदेलशील व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अस्पताल आदि का किया फायर रिस्क निरीक्षण।

श्रीमान पुलिस उपमहानिरक्षक अग्निशमन एवं अपात सेवा उत्तराखंड देहरादून के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार प्रभारी अग्निशमन गणेश चंद्र द्वारा फायर टीम के साथ बागेश्वर नगर क्षेत्र का व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप मिट्ठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट ,आतिश्वजी विक्री क्षेत्र , हॉस्पिटल , एवं नगर क्षेत्र के फायर हाइडेंट का भी,फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप मिट्ठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट के मालिकों वर्करों को फायर सेफ्टी, फायर उपकरणों को संचालन और उनके रख – रखाव के बारे जानकारी दी गई। तथा संबधित दुकान के मालिकों को अग्नि शमन व्यवस्था पूर्ण करने व फायर उपकरणों को समय से रिफिलिंग करवाने के आवश्यक निर्देश दिए गए।

Ad Ad