बागेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के पक्ष में की जनसभाएं ,जनता से कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट
बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का आज आंख्री दिन है साम पांच बजे थम जाएगा प्रचार इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जगह-जगह ताबड़तोड़ जनसभा कर मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं उनके द्वारा मतदाताओं को अधिक से अधिक मात्रा में वोट करने की भी अपील की और लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आने के लिए कहा जा रहा है।
वहीं दुग बाजार में आयोजित जनसभा में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा मतलब भय, भाजपा मतलब बेरोजगारी, भाजपा मतलब भ्रष्टाचार, भाजपा मतलब महिलाओं का उत्पीड़न और भाजपा मतलब धार्मिक उन्माद। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल देश को तोड़ने का काम करती है आज जिस तरीके से भाजपा लोगों में भय बना रही है लोगों को डरा रही है धमका रही है इससे उसका चरित्र साफ तौर पर दिखता है उनकी हमेशा कथनी और करनी में फर्क रहा है जबकि कांग्रेस जो कहती है वही करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव से इतनी डरी हुई है कि उसने अपनी पूरी कैबिनेट ही बागेश्वर में उतार दी है कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां कैबिनेट मंत्री लोगों को भ्रामक बातें बता रहे हैं लेकिन बागेश्वर का मतदाता जागरूक है बागेश्वर का मतदाता विकास के प्रति सोच सकता है बागेश्वर का मतदाता जानता है यह लोग की सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरते हैं यह केवल देश और देश के लोगों को तोड़ना जानते हैं इसलिए आज हमें ऐसे लोगों से मुक्ति पाने के लिए आगे आना होगा।